अहमदाबाद में एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर इलाके में गुरुवार को भीषण विमान हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया।
टेक ऑफ के तुरंत बाद हुआ हादसा
गुजरात राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 लंदन जा रही थी।
वायरल तस्वीरों में नजर आ रहा है कि हादसे के बाद पूरा आसमान धुएं के गुबार से भर उठा। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
आपातकालीन प्रतिक्रिया दल बचाव और राहत कार्यों में लगा
घटनास्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल बचाव और राहत कार्यों में लगा हुआ है। हादसे के बाद अस्पतालों में घायलों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना की घटना के संबंध में की अधिकारियों से बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना की घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस आयुक्त से बात की है। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। (इनपुट-एजेंसी)