प्रतिक्रिया | Monday, September 09, 2024

13/07/24 | 10:03 am

अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ फोन पर की बातचीत

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ फोन पर बातचीत की। उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय चिंता के मुद्दों और क्वाड ढांचे के तहत जुलाई 2024 एवं उसके बाद होने वाली आगामी उच्च स्तरीय बैठकों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि डोभाल और सुलिवन ने शांति और सुरक्षा की दिशा में वैश्विक चुनौतियों से निपटने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार देने के लिए सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता दोहराई।

मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ‘‘साझा मूल्यों और समान रणनीतिक एवं सुरक्षा हितों पर आधारित’’ भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7764443
आखरी अपडेट: 9th Sep 2024