प्रतिक्रिया | Sunday, August 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अमेरिका ने इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र और इंडियन रेयर अर्थ्स को ‘एंटीटी लिस्ट’ से हटा दिया है। ये अमेरिकी कंपनियों के विशिष्ट सामानों के लिए निर्यात प्रतिबंध सूची के अधीन थीं। अमेरिकी उद्योग एवं सुरक्षा ब्यूरो (बीआईएस) ने बुधवार को कहा कि इन निष्कासनों से “इन संस्थाओं को हटाने से उन्नत ऊर्जा सहयोग, संयुक्त अनुसंधान और विकास, और विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग में बाधाएं कम होंगी। यह अमेरिका और भारत की साझा ऊर्जा सुरक्षा जरूरतों और लक्ष्यों को बढ़ावा देगा।”

इसमें आगे कहा गया कि “अमेरिका और भारत शांतिपूर्ण परमाणु सहयोग और संबंधित अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, साथ ही पिछले कई वर्षों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबूत किया गया है, जिससे दोनों देशों और दुनिया भर के उनके साझेदार देशों को लाभ हुआ है।”

निर्यात प्रशासन के लिए वाणिज्य के प्रधान उप सहायक सचिव मैथ्यू बोरमैन ने कहा, “तीन भारतीय संस्थाओं को हटाने से अमेरिका और भारत के बीच अधिक महत्वपूर्ण खनिजों और स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित करने के लिए घनिष्ठ सहयोग संभव होगा। यह कार्रवाई अमेरिका-भारत साझेदारी की समग्र महत्वाकांक्षा और रणनीतिक दिशा के साथ संरेखित है और उसका समर्थन करती है।”

अमेरिका ने मई 1998 के परमाणु परीक्षणों के बाद इन और अन्य भारतीय संगठनों को इकाई सूची में शामिल किया था। उनमें से नौ को राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के दौरान 2015 में इकाई सूची से हटा दिया गया था।

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के चार अधीनस्थ – आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एआरडीई), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब (डीआरडीएल), मिसाइल रिसर्च एंड डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स और सॉलिड स्टेट फिजिक्स लैबोरेटरी; और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चार अधीनस्थ – लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर, सॉलिड प्रोपेलेंट स्पेस बूस्टर प्लांट (एसपीआरओबी), श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर (एसएचएआर), और विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) इस सूची में शामिल थे।

राष्ट्रपति ओबामा की पहली भारत यात्रा के दौरान 2010 में कुछ भारतीय संगठनों को सूची से हटा दिया गया था।

बुधवार को, बीआईएस ने इस इकाई सूची में 11 चीनी संगठनों को जोड़ने की भी घोषणा की। बीआईएस ने कहा कि उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता अनुसंधान के विकास और एकीकरण के माध्यम से पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के सैन्य आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने के कारण दस संस्थाओं को एंटीटी लिस्ट में शामिल किया गया। (इनपुट-आईएएनएस)

 

आगंतुकों: 35294131
आखरी अपडेट: 3rd Aug 2025