प्रतिक्रिया | Monday, March 31, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में 146 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र गुजरात के गांधीनगर में 146 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

ये परियोजनाएं रेलवे, सड़क मार्ग और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित

ये परियोजनाएं रेलवे, सड़क मार्ग और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित हैं। अमित शाह ने गुजरात में परिवर्तनकारी विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य ने परिवहन और ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्‍होंने साणंद में पांच सौ बिस्तरों वाले अस्पताल और गांधीनगर में एक नया सिविल अस्पताल स्थापित करने की भी घोषणा की।

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में ट्रैफिक और यूनिटी का निरंतर हो रहा विस्तार 

इस दौरान उन्होंने कहा गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में यातायात और कनेक्टिविटी का निरंतर विस्तार हो रहा है। आज वर्चुअल माध्यम से गांधीनगर में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।रेलवे ओवरब्रिज, ग्रेड सेपरेटर, पुल, फ्लाईओवर व सड़कों के निर्माण सम्बन्धी इन कार्यों से क्षेत्रवासियों का जीवन अधिक सुगम होगा और कनेक्टिविटी आसान होगी। साथ ही, क्षेत्र में रोजगार, उद्योग व व्यापार को नई गति मिलेगी।

देशवासियों को होली के पावन त्यौहार की दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत देशवासियों को होली के पावन त्यौहार की शुभकामनाएं देकर की। उन्होंने कहा कि आज तीन परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और ई-शिलान्यास हो रहा है। इनमें 60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला साणंद-चेखला-कडी रोड पर अहमदाबाद-विरमगाम रेलवे ट्रैक पर लगभग 1 किलो मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि इस ओवरब्रिज के बनने के बाद स्थानीय नागरिकों को आवागमन में बहुत सुविधा हो जाएगी।

ये सभी विकास कार्य चार विधानसभा क्षेत्रों में विकास के नए आयाम करेंगे सिद्ध 

उन्होंने आगे कहा कि आज नेशनल हाईवे संख्या 147 पर नर्मदा नहर पर 36.30 करोड़ रुपये की लागत से 4 लेन पुल का निर्माण और 45 करोड़ रुपये की लागत से सरखेज-गांधीनगर (एसजी) हाईवे छारोडी पर फ्लाई-ओवरब्रिज का भी भूमिपूजन हुआ। उन्होंने कहा कि ये सभी विकास कार्य गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्रों में विकास के नए आयाम सिद्ध करेंगे।

साणंद में 500 बिस्तर वाला अत्याधुनिक अस्पताल बनाने जा रही सरकार

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि साणंद में भारत सरकार 500 बिस्तर वाला अत्याधुनिक अस्पताल बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय किया है कि साणंद और बावला तालुका के सभी नागरिकों के लिए यह अस्पताल 24 घंटे खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई ट्रस्ट्स के अस्पताल भी बन रहे हैं। कलोल तालुका में भी भारत सरकार 300 बिस्तर का एक सरकारी अस्पताल बना रही है। अमित शाह ने कहा कि ये सभी अस्पताल बनने के बाद किसी भी व्यक्ति को उसके घर के नजदीक ही अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगीं।

पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के साथ गुजरात भी कर रहा प्रगति 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के साथ ही गुजरात भी बहुत प्रगति कर रहा है। कच्छ में विश्व के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी पार्क की योजना, एशिया में सबसे बड़ी ग्रीन सिटी, धोलेरा और भारत का दूसरा सबसे लंबा हाईवे-सुरत-चेन्नई एक्सप्रेस हाईवे गुजरात में हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल हब बनाने के लिए अहमदाबाद में गिफ्ट सिटी, अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन और भुज से अहमदाबाद के बीच रैपिड रेल शुरू की गई है।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क, तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल का नेटवर्क और चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क आज भारत में है। उन्होंने कहा कि देश में आज 136 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं और 97 प्रतिशत ब्रॉडगेज नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा हो चुका है।

राष्ट्रीय राजमार्ग में पिछले 10 साल में 60 प्रतिशत बढ़ोतरी 

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में पिछले 10 साल में 60 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद की सभी सरकारों  के 70 साल के मुकाबले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 10 साल में ज्यादा विकास हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल में 4 लेन हाईवे में ढाई गुना बढ़ोतरी हुई है,  प्रतिदिन 36.5 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है और देश में आज 157 एयरपोर्ट हैं। 

आगंतुकों: 21716297
आखरी अपडेट: 31st Mar 2025