भोपाल में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा’ को मंजूरी मिल गई। इस योजना का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण इलाकों में संगठित, सुविधाजनक और सुरक्षित बस परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है। कैबिनेट ने फैसला किया है कि इस परिवहन सेवा को निजी क्षेत्र की भागीदारी से संचालित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित बस सेवाएं मिल सकें।
वहीं निजी बस संचालकों को एक पारदर्शी डिजिटल आईटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से नियंत्रित किया जाएगा। वहीं पूरे बस संचालन को आईटी आधारित प्रणाली से मॉनिटर किया जाएगा। इस योजना के लिए 101.20 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी को भी मंजूरी दी गई है।
इसके अलावा, राज्य स्तरीय एक होल्डिंग कंपनी बनाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में मध्य प्रदेश के 20 शहरों में सार्वजनिक परिवहन के लिए विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) कंपनियां कार्यरत हैं, जिनमें से 16 सक्रिय रूप से संचालित हो रही हैं। अब इन कंपनियों को सात संभागीय कंपनियों में विलय किया जाएगा। इसके तहत, रीवा और ग्वालियर में मौजूदा परिवहन कंपनियों को बंद कर नई क्षेत्रीय कंपनियां स्थापित की जाएंगी। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मध्य प्रदेश मोटर वाहन नियम, 1994 में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे।
कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के विभिन्न भत्तों में भी बढ़ोतरी को मंजूरी दी है, जिससे राज्य सरकार पर सालाना 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ आएगा। सातवें वेतन आयोग के अनुसार, हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को A श्रेणी शहरों के लिए 10%, B श्रेणी के लिए 7% और C व D श्रेणी के लिए 5% किया गया है। दैनिक भत्ता, वाहन भत्ता, भोजन भत्ता, लॉजिंग सुविधा, और बाहरी राज्यों में यात्रा करने पर स्थानीय परिवहन जैसे अन्य भत्तों को भी महंगाई दर के अनुसार संशोधित किया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए दोगुना भत्ता, डॉक्टरों और मेडिकल शिक्षकों के लिए नॉन-प्रैक्टिस अलाउंस, मंत्रालय कर्मचारियों के लिए विशेष भत्ता, और सचिवालय कर्मचारियों के लिए नए भत्ते जोड़े गए हैं। मृत्यु अनुग्रह राशि को 1.25 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है।
इसके अलावा कैबिनेट ने छतरपुर जिले के लवकुशनगर स्थित माता बंबारबैनी प्राचीन मंदिर को पवित्र स्थल घोषित करने का निर्णय भी लिया है। यह कदम मंदिर स्थल के संरक्षण और विकास को सुनिश्चित करेगा।