झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 12 जिलों के 38 सीटों पर मतदान जारी है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि 38 सीटों पर तीन बजे तक 61.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं दूसरी ओर सुस्त शुरुआत के बाद, महाराष्ट्र में बुधवार को एक चरण के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में तेजी आने लगी, जो दोपहर 3.00 बजे तक 45.53 प्रतिशत तक पहुंच गया।
झारखंड में 38 सीटों पर तीन बजे तक 61.47 प्रतिशत मतदान हुआ
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा के अनुसार झारखंड में 38 सीटों पर तीन बजे तक 61.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें बोकारो में 56.38, देवघर में 64.55, धनबाद में 56.32, दुमका में 64.79, गिरिडीह में 60.57, गोड्डा में 62.91, हजारीबाग में 58.16, जामताड़ा में 68.24, पाकुड़ में 69.31, रामगढ़ में 66.02, रांची में 65.84 और साहिबगंज में 60.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में झारखंड में दोपहर 3 बजे पाकुड़ जिले में सबसे अधिक 69.31 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि धनबाद में सबसे कम 56.32 प्रतिशत मतदान हुआ।
महाराष्ट्र में 3 बजे तक 45.53 प्रतिशत तक मतदान हुआ
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में एक चरण के विधानसभा चुनाव में मतदान दोपहर 3.00 बजे तक 45.53 प्रतिशत तक पहुंच गया। इस बीच, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के अनुसार, झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपराह्न तीन बजे तक तुलनात्मक रूप से अधिक 61.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
महाराष्ट्र में नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में सबसे अधिक 62.99 प्रतिशत मतदान हुआ
भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में सबसे अधिक 62.99 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि ठाणे जिले में दोपहर 3 बजे तक सबसे कम 38.94 प्रतिशत और मुंबई शहर में 39.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। ईसीआई के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई उपनगर में 40.89 प्रतिशत, नागपुर में 44.45 प्रतिशत, औरंगाबाद में 47.05 प्रतिशत, पुणे में 41.70 प्रतिशत, नासिक में 46.86 प्रतिशत, सतारा में 49.82 प्रतिशत, धुले में 47.62 प्रतिशत, पालघर में 46.82 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अतिरिक्त रत्नागिरी 50.04 प्रतिशत, नांदेड़ 42.87 प्रतिशत और लातूर में तीन बजे तक 48.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। महाराष्ट्र के नांदेड़ संसदीय क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 41.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
गौरतलब हो, आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों के एकल चरण और झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण, शेष 38 सीटों के लिए बुधवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था, जो शाम पांच बजे तक चला।
(Input from news agencies)