प्रतिक्रिया | Thursday, March 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

23/10/24 | 5:54 pm

printer

IFFI के 55वें संस्करण में “फोकस देश” होगा ऑस्ट्रेलिया, समारोह में 7 ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों का होगा प्रदर्शन

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 55वें संस्करण में “फोकस देश” के रूप में ऑस्ट्रेलिया को नामित किया गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 20 से 28 नवंबर 2024 तक गोवा में आयोजित होने वाले आईएफएफआई के 55वें संस्करण में ऑस्ट्रेलिया को “फोकस देश” के रूप में नामित किया गया है। इसका उद्देश्य वैश्विक फिल्म उद्योग में ऑस्ट्रेलियाई सिनेमा के योगदान का जश्न मनाना है। इसकी समृद्ध कहानी कहने की परंपराओं, जीवंत फिल्म संस्कृति और नवीन सिनेमाई तकनीकों को उजागर करना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले से ही ऑडियो विजुअल सह-उत्पादन संधि के समर्थक हैं।

आईएफएफआई में 7 ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों का प्रदर्शन होगा

मंत्रालय ने बताया कि “कंट्री ऑफ फोकस”(Country of Focus) खंड आईएफएफआई की एक प्रमुख विशेषता है, जो देश की सर्वश्रेष्ठ समकालीन फिल्मों का एक समर्पित कोना है। ऑस्ट्रेलिया की विविध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और विश्व स्तर पर प्रशंसित फिल्म निर्माताओं का सिनेमा पर स्थायी प्रभाव पड़ा है, जिससे यह इस वर्ष के लिए उपयुक्त चयन बन गया है। यह समावेशन भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फिल्म उद्योगों के बीच मजबूत होते सहयोग को दर्शाता है।

आईएफएफआई में सात ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जो समीक्षकों द्वारा प्रशंसित नाटकों से लेकर शक्तिशाली वृत्तचित्रों, दृश्यमान आश्चर्यजनक थ्रिलर और हल्की-फुल्की कॉमेडी तक विविध मिश्रण पेश करेगा।

फ़िल्म बाज़ार में बड़ी संख्या में ऑस्ट्रेलियाई भागीदारी

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ आयोजित होने वाले सबसे बड़े दक्षिण एशियाई फिल्म बाजार में स्क्रीन ऑस्ट्रेलिया, राज्य स्क्रीन आयोगों और ऑस्ट्रेलिया को फिल्मांकन गंतव्य के रूप में प्रचारित करने वाली एजेंसी ऑसफिल्म के एक मजबूत प्रतिनिधिमंडल के साथ बड़ी संख्या में ऑस्ट्रेलियाई भागीदारी देखने को मिलेगी।

फिल्म बाजार में एक विशेष ऑस्ट्रेलियाई सह-उत्पादन दिवस भी होगा

फ़िल्म बाज़ार में निर्माताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा जिसमें 6 निर्माता शामिल होंगे जिन्हें फ़िल्म बाज़ार में भाग लेने और सह-उत्पादन के अवसरों का पता लगाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार से निधि प्राप्त होगी। फिल्म बाजार में एक विशेष ऑस्ट्रेलियाई सह-उत्पादन दिवस भी होगा जहां दोनों देशों के फिल्म निर्माता प्रतिनिधियों को नेटवर्क बनाने का मौका दिया जाएगा। फ़िल्म बाज़ार ने सह-उत्पादन बाज़ार में अपनी आधिकारिक प्रविष्टियों में से एक के रूप में ऑस्ट्रेलियाई प्रोजेक्ट होम बिफोर नाइट को भी चुना है।

 

आगंतुकों: 20120830
आखरी अपडेट: 13th Mar 2025