भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की सूची जारी किया है। भाजपा मुख्यालय प्रभारी और महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी सूची में राजस्थान से एक और उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें कुंदरकी विधानसभा सीट से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेन्द्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया है। वहीं, राजस्थान के चौरासी सीट से कारीलाल ननोमा को पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है।
सपा के सिंबल पर सभी नौ सीटों पर उम्मीदवार लड़ेंगे यूपी विधानसभा का उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन (समाजवादी पार्टी और कांग्रेस) के बीच इस चुनाव में एक अलग राजनीति की मिसाल बनने जा रही है। अब कांग्रेस इस चुनाव में बैकफुट पर रहेगी जबकि सभी 9 सीटों पर आगे आ कर सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा। यह खुलासा कई दिनों से गठबंधन में कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर सपा से बात न बनने की सुर्खियों को विराम लगाते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिख कर की है। उनके इस पोस्ट में गठबंधन के तहत दो राजनीतिक पार्टियों के बीच किसी उपचुनाव में यह पहला मौका होगा जब एक ही पार्टी के उम्मीदवार या सिंबल पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार न होने की बात अखिलेश ने अपनी पोस्ट में अभी स्पष्ट नहीं की है।
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे।