भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। लगातार रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दूसरी पारी 89/7 पर पारी घोषित करने और भारत को 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आमंत्रित किया। जवाब में भारतीय टीम बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिये थे तभी बारिश शुरू हो गई। काफी देर इंतजार करने के बाद जब बारिश नहीं रुकी तो मैच को समाप्त घोषित कर दिया गया, परिणाम स्वरूप मैच ड्रा हो गया और पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है।
दो मैच अभी बाकी
इसके साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर पर है और दो मैच अभी बाकी हैं। ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह से बारिश से प्रभावित रहा और पांचवें दिन मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। नतीजा घोषित करने से पहले भी बारिश के चलते खेल रुका हुआ था और टीम इंडिया ने 275 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बगैर विकेट खोए 8 रन बना लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए।इस पारी में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की अंतिम विकेट की साझेदारी के दम पर भारत ने फॉलोऑन बचाया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 89 रन बनाकर घोषित की। इससे पहले आज पांचवें दिन आज भारत ने अपने कल के स्कोर 252 रन पर 9 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था।
ट्रेविस हेड की शानदार बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी खास साबित हुई। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजी को परेशान करते हुए 160 गेंदों पर 152 रनों की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी 141 गेंदों पर 140 निर्णायक रन बनाए थे। ट्रेविस हेड को ताजा मुकाबले में उनके एक और जोरदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच मिला है। हेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 190 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी।
बुमराह ने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए
वहीं, भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बीच स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में भी यादगार योगदान देते हुए कुल 9 विकेट चटकाए। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 76 रन देकर 6 और दूसरी पारी में 18 रन देकर 3 विकेट लिए।
भारत ने पर्थ टेस्ट मैच 295 रन, दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने पर्थ टेस्ट मैच 295 रनों से जीता था। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था। तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम एक बार फिर से हावी रही लेकिन मौसम उनके पक्ष में नहीं रहा। सीरीज का चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमशः 26 दिसंबर और 3 जनवरी को होगा। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।