प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का ब्राजील के राष्ट्रपति ने किया गर्मजोशी से स्वागत, पीएम ने जताया आभार

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आज सोमवार को जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के पहुंचने पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी इस सम्मान के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति के प्रति आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि वे शिखर सम्मेलन को लेकर खासा उत्साहित हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा “रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन की कार्यवाही को लेकर उत्सुक हूं और राष्ट्रपति लूला के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं।” इससे पहले पीएम मोदी ने ब्राजील में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा के प्रदर्शन की सराहना की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें ब्राजील में भारतीय संस्कृति के उत्सव को दिखाया गया है। वीडियो में बच्चे वंदे मातरम गाते हुए और भारतीय पारंपरिक वाद्ययंत्र जैसे हारमोनियम बजाते हुए दिखाई दे रहें हैं।

ब्राजील में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का स्वागत “जय श्री कृष्णा” के नारों और खूबसूरत गरबा नृत्य से किया। पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर वेद मंत्रोच्चारण करने वाले ब्राजीलियाई कलाकारों की सराहना की। गौरतलब है कि भारत और ब्राजील के बीच चाहे वह द्विपक्षीय स्तर पर हो या बहुपक्षीय मंचों पर हो दोनों देशों में गहरे और बहुआयामी रिश्ते हैं। ब्राजील में भारतीय संस्कृति, धर्म, कला और दर्शन को लेकर गहरी रुचि है। रामकृष्ण मिशन, इस्कॉन, सत्य साईं बाबा, महर्षि महेश योगी, भक्ति वेदांत फाउंडेशन जैसे कई आध्यात्मिक गुरुओं और संगठनों की शाखाएं ब्राजील में सक्रिय हैं।

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों के दौरे के पहले चरण को नाइजीरिया में पूरा करने के बाद ब्राजील पहुंचे हैं। पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व ट्रोइका सदस्य के रूप में करेंगे और पिछले साल भारत की अध्यक्षता के दौरान स्थापित गति को आगे बढ़ाएंगे।

आगंतुकों: 15421995
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025