प्रतिक्रिया | Friday, March 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने की उच्चस्तरीय बैठक

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज गुरुवार को राजधानी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली पुलिस, पर्यावरण विभाग, सीएक्यूएम (CAQM), डीडीए (DDA), पीडब्ल्यूडी (PWD) और नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा “आज दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सभी संबंधित विभागों को प्रदूषण नियंत्रण को तेज करने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।” सरकार सभी विभागों और दिल्लीवासियों के सहयोग से हवा की गुणवत्ता सुधारने, हरित क्षेत्रों का विस्तार करने और राजधानी को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

आपदा प्रबंधन को लेकर भी हुई बैठक

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक की। इसमें राजधानी की आपदा जोखिम और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की गई।

इस बैठक में भूकंप से बचाव, शहरी बाढ़ और भीषण गर्मी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। उपराज्यपाल ने अधिकारियों को जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराने और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने आपदा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के लिए तकनीकी सहयोग देने पर सहमति जताई।

वहीं गर्मियों और मानसून से पहले ही सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। बैठक में जल आपूर्ति, जल निकासी, नालों की सफाई, सीवर प्रबंधन और आवश्यक उपकरणों की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी और बाढ़ प्रबंधन से जुड़ी योजना एक महीने के भीतर तैयार कर ली जाए, ताकि इसे समय पर लागू किया जा सके।

आगंतुकों: 20824430
आखरी अपडेट: 21st Mar 2025