प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के बीच आज शनिवार को ब्यूनस आयर्स में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता हुई। यह प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक अर्जेंटीना यात्रा का प्रमुख चरण है। राष्ट्रपति माइली ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया जो भारत-अर्जेंटीना संबंधों में बढ़ती निकटता को दर्शाता है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के स्वतंत्रता सेनानी जनरल जोसे डे सैन मार्टिन की स्मृति में बने सैन मार्टिन मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार देर रात एजाइजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यह दौरा उनके पांच देशों के दौरे का तीसरा पड़ाव है और वह अर्जेंटीना सरकार के निमंत्रण पर पहुंचे हैं। प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता में दोनों नेताओं ने रक्षा, कृषि, खनिज, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार, निवेश और जन-से-जन संपर्क जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर चर्चा की। इस यात्रा का उद्देश्य भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाना है।
पीएम मोदी के होटल पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक भारतीय नृत्य प्रस्तुत किया गया और लोगों ने “भारत माता की जय” और “मोदी-मोदी” के नारे लगाए। इस आत्मीय स्वागत पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “संस्कृति के जुड़ाव में दूरी कोई बाधा नहीं है! ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वारा मिला स्नेह और सम्मान भावुक कर देने वाला है।”-(ANI)