प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

सातवें जन औषधि दिवस के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को अशोक विहार स्थित जन औषधि केंद्र पर पहुंची और वहां पर सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जन औषधि केंद्र पर आने वाले लाभार्थियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे ताकि इस योजना का लाभ दिल्ली की जनता को मिल सके।

सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘प्रधानमंत्री जन औषधि योजना’ पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई एक ऐसी परियोजना है, जिसके माध्यम से पिछले सात वर्षों में देश की जनता की 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। आज सातवां जन औषधि दिवस है।

उन्होंने आगे कहा कि हमसे पहले की सरकारों ने शायद इस जनहित योजना से खुद को और अपनी सरकार को दूर रखा, इसलिए कि इसमें ‘प्रधानमंत्री’ शब्द जुड़ा था, जिसके कारण उन्हें इससे जुड़ने में परेशानी थी। आज मैं दिल्ली को बधाई देना चाहूंगी, सातवें जन औषधि दिवस के अवसर पर हम दिल्ली सरकार में नियमों के तहत जहां भी जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं, वहां उन्हें खोला जाएगा।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में बड़ी संख्या में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे ताकि इस योजना का लाभ दिल्ली की जनता को मिल सके। यहां बहुत ही कम कीमत पर ऐसी दवाइयां उपलब्ध हैं, जो जीवन रक्षक हैं और सामान्य दरों से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं। यहां तक कि बहुत महंगी दवाइयां भी 50 प्रतिशत से अधिक कम कीमत पर उपलब्ध हैं। दिल्ली की जनता का अधिकार है कि वह इस विश्वसनीय योजना से जुड़ सके।

हर साल 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाता है, ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना ने आम जनता को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे देश के हर कोने तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचना सुनिश्चित हुआ है।

 

आगंतुकों: 32143425
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025