प्रतिक्रिया | Saturday, November 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली की हवा हो रही लगातार जहरीली, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का नहीं हो रहा पालन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का मामला सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया है। जी हां, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एमिकस क्यूरी वकील अपराजिता सिंह ने अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में उठा दिया है। अपराजिता सिंह ने कहा कि कोर्ट की ओर से जारी आदेशों का अमल होता दिखाई नहीं दे रहा है और दिल्ली की हवा लगातार जहरीली हो रही है।

सोमवार को अदालत में होगी सुनवाई

इस पर कोर्ट ने कहा कि वह सोमवार को इस मामले की सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एमिकस क्यूरी ने कहा कि दिल्ली की हवा इस समय सिवियर रेंज में पहुंच चुकी है और अभी तक कोर्ट के जो पिछले डायरेक्शन हैं खासतौर से दिल्ली सरकार को लेकर जो बातें कही गई हैं, उन पर अमल होता नहीं दिख रहा है। यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त इतनी खराब एयर क्वालिटी देखी जा रही है।

एमिकस क्यूरी ने उठाया विषय

यही नहीं, एयर क्वालिटी को लेकर स्थापित मैनेजमेंट को एमिकस क्यूरी द्वारा एक चिट्ठी भी लिखी गई है। चिट्ठी में उनसे पूछा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर अब तक क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। बताना चाहेंगे कि दिल्ली सरकार और एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन दोनों ही राजधानी में वायु प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण स्टेक होल्डर्स हैं।

कोर्ट ने पहले ही दी थी डायरेक्शन

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कोर्ट ने यहां पहले ही काफी डायरेक्शन दी थी, मसलन दिल्ली में अगर कहीं पर कूड़ा जलता है तो वो भी इसमें एक कॉन्ट्रिब्यूटर है। ऐसे में इसको लेकर जो कार्रवाई करनी है वो दिल्ली सरकार को ही करनी होगी। उसमें आस-पड़ोस के किसी राज्य का कोई स्टेक-कोई दावा नहीं है। 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11741564
आखरी अपडेट: 23rd Nov 2024