प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, कोहरे के कारण ट्रेन और उड़ान सेवा बाधित

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है, बुधवार सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया। आज कोहरे के कारण यातायात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने तथा मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। साथ ही दिल्ली में आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है तथा बारिश की संभावना जताई है। कोहरे के कारण परिवहन सेवाएं काफी बाधित हुई हैं। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के वजह से देश के विभिन्न भागों से दिल्ली आने वाली 9 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। इसी प्रकार, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ।

आपको बता दें, अधिकतम तापमान 21 डिग्री से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई (AQI) का स्तर चिंताजनक रहा, आनंद विहार (312), रोहिणी (301) और बवाना (314) ने ‘बहुत खराब’ की सीमा को पार कर लिया। आईटीओ (313), जहांगीरपुरी (294) और पटपड़गंज (289) जैसे अन्य इलाकों में मामूली बेहतर लेकिन चिंताजनक स्थिति देखी गई। शादीपुर, 174 पर, ‘मध्यम’ श्रेणी में बना हुआ है, जो थोड़ी राहत प्रदान करता है।

यद्यपि पिछले सप्ताह दर्ज की गई ‘बहुत खराब’ श्रेणी की तुलना में एक्यूआई में थोड़ा सुधार हुआ है फिर भी प्रदूषण का स्तर विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है।

इससे पहले शुक्रवार को केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार होने के बाद दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 3 के तहत प्रतिबंधों को हटा दिया था। यह कदम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बाद ग्रेप (GRAP) 4 को वापस लेने के एक दिन बाद उठाया गया है।

सीएक्यूएम ने एक बयान में कहा कि जीआरएपी पर उसकी उप-समिति ने शुक्रवार को अपनी बैठक आयोजित की थी। जिसमें क्षेत्र में वायु गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ आईएमडी तथा आईआईटीएम के पूर्वानुमानों की समीक्षा की गई। (IANS)

आगंतुकों: 15407772
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025