प्रतिक्रिया | Wednesday, October 23, 2024

05/07/24 | 5:57 pm

घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद, स्मॉल और मिडकैप शेयरों ने दिया सहारा

पूरे दिन दबाव में कारोबार करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को आखिरी आधे घंटे के कारोबार के दौरान शानदार रिकवरी नजर आई। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में ये गिरावट लगातार बढ़ती चली गई। दोपहर बाद 3 बजे के करीब बाजार में खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से शेयर बाजार मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी होती रही। इसी तरह फार्मास्यूटिकल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एफएमसीजी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर बैंकिंग, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और टेक शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 270.69 अंक टूट कर 79,778.98 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक 570.71 अंक की गिरावट के साथ 79,478.96 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि, इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिसके कारण इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। खरीदारी का सपोर्ट मिलने के बावजूद शाम 3 बजे तक ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा।

इसके बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से थोड़ी देर में ही ये सूचकांक निचले स्तर से 670 अंक से अधिक उछल कर 100.20 अंक की बढ़त के साथ 80,149.87 अंक तक पहुंच गया। हालांकि अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 150 अंक से ज्यादा फिसल कर 53.07 अंक की कमजोरी के साथ 79,996.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी आज 88.80 में अंक टूट कर 24,213.35 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक 133.30 अंक की कमजोरी के साथ 24,168.85 अंक के स्तर तक फिसल गया। इसके बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी सुधार होने लगा। शाम 3 बजे के करीब खरीदारी का जोरदार सपोर्ट मिलने से ये सूचकांक निचले स्तर से 190 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 60.85 अंक की मजबूती के साथ 24,363 अंक के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 21.70 अंक की तेजी के साथ 24,323.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 4.02 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.44 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.23 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्टरीज 2.22 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक 4.58 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.90 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.76 प्रतिशत और एलटी माइंडट्री 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9974454
आखरी अपडेट: 23rd Oct 2024