प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

वैश्विक मुद्दों पर फैसले लेने में ग्लोबल साउथ की सहमति लेना जरूरी: विदेश मंत्री

विदेश मंत्री डॉ. एस जशंकर ने कहा है कि वैश्विक मुद्दों पर फैसले लेने में ग्लोबल साउथ की सहमति लेना जरूरी है। उन्होंने ग्लोबल साउथ के लिए भारत के विजन की चर्चा करते हुए कहा कि ग्लोबल साउथ में सहयोग और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने यह बात तब कही जब विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आयरलैंड के दौरे पर डबलिन स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन में अपने विचार साझा कर रहे थे।

विदेश मंत्री बेलफास्ट में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का करेंगे उद्घाटन

आयरलैंड के दौरे पर गए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज शुक्रवार को अपने समकक्ष साइमन हैरिस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा वे उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन करेंगे। नए वाणिज्य दूतावास के खुलने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी बढ़ेगी। 

गुरुवार को पहुंचे थे आयरलैंड की राजधानी डबलिन 

बताना चाहेंगे भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपने दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में कल गुरुवार को आयरलैंड की राजधानी डबलिन पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिंगिस से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। 

राष्ट्रपति मुर्मु के शुभकामना संदेश को राष्ट्रपति हिंगिस तक पहुंचाया

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति हिंगिस के समकालीन विश्व के विकास संबंधी वाद-विवाद पर उनके विचारों की सराहना की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रवाद को मजबूत करने में संस्कृति की भूमिका के बारे में बताया। इसके अलावा विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के शुभकामना संदेश को राष्ट्रपति हिंगिस तक पहुंचाया। 

https://x.com/DrSJaishankar/status/1897715077291061422

डबलिन के प्रतिष्ठित जनरल पोस्ट ऑफिस संग्रहालय का किया दौरा

इसके अतिरिक्त विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आयरलैंड के दौरे पर डबलिन के प्रतिष्ठित जनरल पोस्ट ऑफिस संग्रहालय गए। संग्रहालय में 1916 के ईस्टर विद्रोह से जुड़े दस्तावेज व अन्य चीजों को उन्होंने देखा। जानकारी के लिए बता दें आयरलैंड के लिए ईस्टर विद्रोह का विशेष महत्व है क्योंकि आयरलैंड के लोगों ब्रिटेन के उपनिवेशवाद से आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। 

https://x.com/DrSJaishankar/status/1897786389569147302

आयरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री लियो वरडकर से भी की मुलाकात

इसके अलावा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आयरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री लियो वरडकर, आयरलैंड के मंत्रियों जेम्स लोलेस, रॉबर्ट ट्रॉय और सांसद मेलकॉम बायरन से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने इन नेताओं के साथ भारत-आयरलैंड संबंध पर चर्चा की और दोनों देशों के संबंधों पर उनके समर्थन की सराहना भी की। 

https://x.com/DrSJaishankar/status/1897787800298438826

डबलिन के ट्रिनिट कॉलेज का भी किया दौरा 

इसके अलावा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने डबलिन के ट्रिनिट कॉलेज का दौरा किया। ट्रिनिट कॉलेज में वे बुक ऑफ केल्स और ओल्ड लाइब्रेरी गए। उन्होंने कहा कि उन्हें आयरलैंड कि विरासत और संस्कृति पर गर्व है।

https://x.com/DrSJaishankar/status/1897788546301264176

आगंतुकों: 32138465
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025