प्रतिक्रिया | Monday, February 24, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

Election 2024: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 संसदीय सीटों के लिए 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने में रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। इस चरण में दस राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों में सात मई को मतदान होगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग 13 मई को होने वाले चौथे चरण के चुनाव को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली है। चौथे चरण में 10 राज्यों के 96 संसदीय सीटों के लिए 4264 नामांकन फॉर्म दाखिल किए गए हैं।

10 राज्यों की 96 संसदीय सीटों के लिए मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों में 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 96 संसदीय सीटों के लिए कुल 4264 नामांकन दाखिल किए गए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में सभी 10 राज्यों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी। दाखिल किए गए सभी नामांकनों की जांच के बाद, 1970 नामांकन वैध पाए गए। जबकि नाम वापसी के बाद कुल 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदानी में उम्मीदवार हैं।

तेलंगाना में सबसे ज्यादा नामांकन

वहीं मतदान के चौथे चरण में तेलंगाना में सभी 17 संसदीय सीटों के लिए अधिकतम 1488 नामांकन फॉर्म भरे गए। इसके बाद आंध्र प्रदेश में सभी 25 संसदीय क्षेत्रों से 1103 नामांकन फॉर्म भरे गए हैं। तेलंगाना के संसदीय क्षेत्र  7-मलकाजगिरि में सबसे अधिक 177 नामांकन फॉर्म प्राप्त हुए। वहीं तेलंगाना में ही संसदीय क्षेत्र 13-नलगोंडा और 14-भोंगीर प्रत्येक में 114 नामांकन फॉर्म भरे गए हैं। चौथे चरण में संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 18 है।

पांचवें चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की आज अंतिम तिथि

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की आज अंतिम तिथि है। पर्चों की जांच कल होगी और सोमवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

आगंतुकों: 18562010
आखरी अपडेट: 24th Feb 2025