सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की केंद्र प्रायोजित योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को मजबूती देने के लिए मंगलवार को शिलांग में कई उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने जमीनी स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्रों के कामकाज में सेवा वितरण तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा चर्चा में पोषण अभियान, मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति का आकलन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने मेघालय सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़ी मुश्किलों के बावजूद, अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पण के साथ काम कर रहे हैं कि सभी योजनाएं प्रभावी रूप से लागू हों। उन्होने कहा कि मैं उनके प्रयासों की सराहना करती हूं और उन्हें पोषण ट्रैकर पर डेटा अपडेट करते रहने के लिए प्रोत्साहित करती हूं। ये रिपोर्ट मंत्रालय को जमीनी जरूरतों पर तुरंत प्रतिक्रिया देने में मदद करती हैं।
उन्होंने आगे कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में हम जो भी कदम उठाते हैं, वह हमें उस लक्ष्य के करीब लाता है।
बाद में, सावित्री ठाकुर ने मेघालय के राज्यपाल सी.एच. विजयशंकर से शिष्टाचार भेंट की। बैठक में महिला एवं बाल कल्याण को बढ़ाने तथा समावेशी विकास के लिए समुदाय-आधारित हस्तक्षेप को बढ़ावा देने के लिए राज्य द्वारा संचालित पहलों पर चर्चा की गई।
उनकी यह यात्रा केंद्रित विकास, समावेशी विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर वितरण के माध्यम से पूर्वोत्तर क्षेत्र को मजबूत बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को दर्शाती है।
बैठकों में मेघालय में महिलाओं एवं बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने तथा सहयोगात्मक शासन के प्रति केंद्र एवं राज्य सरकारों की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। उल्लेखनीय है, सावित्री ठाकुर जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन तथा सामुदायिक सहभागिता का आकलन करने के लिए अगले दिन आंगनवाड़ी केंद्रों तथा परियोजना स्थलों का दौरा करेंगी।