प्रतिक्रिया | Wednesday, December 04, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोबा-3 मिशन को कल बुधवार शाम लगभग चार बजे श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा। इस संबंध में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में इसकी घोषणा की। 

इसरो ने पोस्ट कर दी यह जानकारी

इसरो ने पोस्ट में कहा कि ”पीएसएलवी-सी 59/प्रोबा-3 मिशन के लिए हमसे लाइव जुड़ें। एनएसआईएल के नेतृत्व में और इसरो द्वारा निष्पादित यह मिशन ईएसए के प्रोबा-3 उपग्रहों को एक अनोखी कक्षा में प्रक्षेपित करेगा, जो वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत के बढ़ते योगदान को दर्शाता है।”

https://x.com/isro/status/1863762005359776009

550 किलोग्राम वजन वाले उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाएगा प्रक्षेपण यान

इसरो ने कहा कि पीएसएलवी-सी59/प्रोबा-3 मिशन उपग्रहों का प्रक्षेपण चार दिसंबर को शाम 4:06 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगा। इस मिशन में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी59 लगभग 550 किलोग्राम वजन वाले उपग्रहों को अत्यधिक दीर्घवृत्ताकार कक्षा में ले जाएगा। 

क्या है प्रोबा-3 मिशन ?

प्रोबा-3 मिशन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) द्वारा एक “इन-ऑर्बिट डेमोस्ट्रेशन (आईओडी) मिशन” है। ईएसए ने कहा कि ‘प्रोबा-3’ सूर्य के परिमंडल की सबसे बाहरी और सबसे गर्म परत का अध्ययन करेगा। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12488226
आखरी अपडेट: 4th Dec 2024