प्रतिक्रिया | Saturday, February 15, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाला कार्यक्रम ‘Run for Unity’ इस बार 29 अक्टूबर को

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाला कार्यक्रम ‘Run for Unity’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है। हम हर साल 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर ‘Run for Unity’ कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानी मंगलवार को ‘Run for Unity’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें हिस्सा लेने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही Fitness के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने का आग्रह किया।

“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अक्टूबर को ही आयोजित किए जाएंगे।

आगंतुकों: 17758401
आखरी अपडेट: 15th Feb 2025