प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर रोम में भारतीय समुदाय से मिले, भारतीय दूतावास के नए कार्यालय का किया उद्घाटन

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इटली की राजधानी रोम में भारतीय समुदाय से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ”आज रोम में भारतीय समुदाय और भारत के दोस्तों के साथ बातचीत करके बहुत अच्छा लगा।

यह द्विपक्षीय साझेदारी का निरंतर विस्तार

वहीं इससे पहले कल (रविवार) उन्होंने भारतीय दूतावास के नये कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने कहा कि यह द्विपक्षीय साझेदारी का निरंतर विस्तार है।

भारतीय समुदाय को बेहतर सेवा प्रदान करने में मिलेगी मदद

इससे भारतीय समुदाय को बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी। विदेश मंत्री ने एक्स पर कहा कि “आज रोम में भारतीय दूतावास की नई चांसरी का उद्घाटन करते हुए खुशी महसूस हो रही है।”

इस अवसर पर इटली विदेश मंत्रालय के महासचिव, राजदूत रिकार्डो गुआरिग्लिया, भारत-इटली संसदीय मैत्री समूह के अध्यक्ष सीनेटर गुइलियो टेरजी और अन्य उपस्थित रहे। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 32168561
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025