प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब 150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं उपलब्ध

राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) 150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करने वाला देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डायल ने एक बयान में बताया कि दिल्‍ली एयरपोर्ट 150 गंतव्यों तक संपर्क मुहैया कराने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है। रविवार को थाई एयर एशिया एक्स ने दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानें शुरू कीं, जो दिल्ली हवाई अड्डे से जुड़ा 150 वां गंतव्य है। नए मार्ग पर हफ्ते में दो बार एयरबस A330 विमानों के साथ संचालित होगा, जनवरी 2025 के मध्य तक आवृत्ति को सप्ताह में चार बार बढ़ाने की योजना है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली एयरपोर्ट ने 20 से ज्यादा एक्सक्लूसिव इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जोड़े हैं। इन गंतव्यों में नोम पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओ’हारे और टोक्यो हनेडा शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत से सभी लंबी दूरी के गंतव्यों के लिए उड़ानों में 88 फीसदी गंतव्य राजधानी दिल्ली से जुड़े हुए हैं। भारत से प्रस्थान करने वाली सभी लंबी दूरी की साप्ताहिक उड़ानों में से 56 फीसदी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होती हैं।

आगंतुकों: 32171224
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025