प्रतिक्रिया | Thursday, April 24, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

लखनऊ एयरपोर्ट पर 15 जुलाई तक दिन में आठ घंटे बंद रहेंगी उड़ानें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे की मरम्मत और आधुनिकीकरण का काम 1 मार्च से शुरू हो गया है। इस कारण हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानें बंद रहेंगी। यह प्रतिबंध 15 जुलाई तक जारी रहेगा। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से मंजूरी मिलने के बाद यह कार्य शुरू किया गया है, जिससे हवाई अड्डे की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके।

इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। खासकर उन लोगों को जिन्होंने पहले से टिकट बुक करा रखी है। अनुमान है कि हर दिन 35 से अधिक उड़ानें रद्द हो सकती हैं। हवाई अड्डा प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति जानने के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें या एयरपोर्ट की वेबसाइट पर जानकारी देखें।

लखनऊ हवाई अड्डे से हर दिन 21 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय और करीब 109 घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं। जनवरी 2025 में यहां से 1.09 लाख अंतरराष्ट्रीय और 4.77 लाख घरेलू यात्रियों ने यात्रा की थी। हालांकि, मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद, यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और 15 जुलाई के बाद उड़ानें सामान्य हो जाएंगी।-(IANS)

आगंतुकों: 24328476
आखरी अपडेट: 24th Apr 2025