प्रतिक्रिया | Saturday, July 12, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। बताना चाहेंगे इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा की 175 सीटों व 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी मतदान हो रहा है।

पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील

चौथे चरण का मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!’

कुल 17.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का कर रहे प्रयोग

ज्ञात हो, चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17, बिहार की 5, झारखंड की 4, मप्र की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, पश्चिम बंगाल की 8 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इस चरण में कुल 17.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 8.73 करोड़ महिलाएं हैं। चौथे चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

चौथे चरण में भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह, टीएमसी की महुआ मोइत्रा व एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 32711987
आखरी अपडेट: 11th Jul 2025