प्रतिक्रिया | Saturday, July 12, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

17/06/24 | 3:53 pm

printer

कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 25 घायल : रेलवे बोर्ड

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार को मालगाड़ी की टक्कर से कंचनजंगा एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक के साथ कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है।

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जया वर्मा सिन्हा ने सोमवार को बताया कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना का कारण मानवीय भूल थी, क्योंकि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की। हालांकि अधिक जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी। मालगाड़ी को सिग्नल पर रोकना चाहिए था, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया।

जब यह दुर्घटना हुई तब कंचनजंगा एक्सप्रेस त्रिपुरा के अगरतला से कोलकाता के सियालदह स्टेशन जा रही थी। भीषण टक्कर के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें से एक डिब्बा हवा में उछल गया। यह दुर्घटना सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में हुई, जो उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास है।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 32717385
आखरी अपडेट: 11th Jul 2025