प्रतिक्रिया | Monday, November 25, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

TB संक्रमण का पता लगाने के लिए ICMR ने विकसित की हाथ में पकड़ी जाने वाली एक्स-रे मशीन

टीबी यानि क्षय रोग का पता लगाना अब और भी आसान हो गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) ने हाथ में पकड़ी जाने वाली एक्स-रे मशीन विकसित की है। इससे घर पर भी मरीजों की टीबी जांच की जा सकेगी।

टीबी के खिलाफ लड़ाई में एक नई उपलब्धि
इस बारे में आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि टीबी संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में एक नई उपलब्धि हासिल हुई है। भारत में हाथ में पकड़ी जाने वाली एक्स-रे मशीन विकसित की गई है, जिससे मरीजों में टीबी की बीमारी का जल्द पता लग सकेगा और फिर उसका समय से इलाज करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में मदद मिलेगी।

हाथ से पकड़ी जाने वाली एक स्वदेशी एक्स-रे मशीन
19वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटीज इंडिया 2024 के दौरान आईसीएमआर के महानिदेशक ने कहा कि हाथ से पकड़ी जाने वाली एक्स-रे मशीन बहुत महंगी है। इसे देखते हुए आईआईटी कानपुर के साथ साझेदारी में आईसीएमआर ने हाथ से पकड़ी जाने वाली एक स्वदेशी एक्स-रे मशीन बनाई है, जिसकी कीमत विदेशी मशीन की तुलना में आधी है। इससे घर पर भी मरीजों की टीबी जांच की जा सकेगी।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11901999
आखरी अपडेट: 25th Nov 2024