प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अमरनाथ यात्रा और मुहर्रम के लिए IGP कश्मीर ने की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

अमरनाथ यात्रा, मुहर्रम और अन्य कार्यक्रमों के लिए कश्मीर जोन के आईजीपी वी.के. बर्डी ने आज बुधवार को सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। यह समीक्षा बैठक पुलिस कंट्रोल रूम कश्मीर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई, जिसमें कश्मीर जोन के सभी जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में अधिकारियों ने IGP को यात्रा और मुहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु बनाए गए सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पिछले अनुभवों से सीखी गई बातों को साझा करते हुए बलों के बीच बेहतर समन्वय, मजबूत संचार प्रणाली और रियल-टाइम मॉनिटरिंग को जरूरी बताया।

बैठक में मौजूदा सुरक्षा ढांचे को और मजबूत बनाने, निगरानी प्रणाली को बेहतर करने और महत्वपूर्ण स्थानों पर बलों की तैनाती को रणनीतिक रूप से और अधिक प्रभावशाली बनाने पर चर्चा की गई। IGP वी.के. बर्डी ने सभी संवेदनशील स्थानों और शिविरों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने और रणनीतिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना का निर्देश दिया।

उन्होंने खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई, समय पर खतरे का आकलन और संभावित जोखिमों को रोकने के लिए पहले से ही कदम उठाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि श्रद्धालुओं और आम नागरिकों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस बैठक में DIG सेंट्रल कश्मीर रेंज राजीव पांडे (IPS), DIG नॉर्थ कश्मीर रेंज मकसूद-उल-जमान (IPS), DIG साउथ कश्मीर रेंज जाविद इकबाल मट्टू, SSP PCR कश्मीर सहित जोन के सभी जिलों के SSP और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का समापन इस प्रतिबद्धता के साथ हुआ कि सभी अधिकारी मिलकर अमरनाथ यात्रा 2025, मुहर्रम और अन्य कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराएंगे।

आगंतुकों: 32141705
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025