प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

55वें आईएफएफआई का आज उद्घाटन समारोह, दिखेगी भारत की सांस्कृतिक एवं सिनेमाई विरासत

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 55वां संस्करण बुधवार (20 नवंबर ) शाम 5 बजे गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होने वाला है। आईएफएफआई 2024 की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार माइकल ग्रेसी की फिल्म ‘बेटर मैन’ से हो रही है। उल्लेखनीय है कि आईएफएफआई के सुगम्य उद्घाटन समारोह में भारतीय सांकेतिक भाषा में व्याख्या की लाइव सुविधा उपलब्ध होगी।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि उत्सव की शुरुआत बुधवार को दोपहर पणजी स्थित आईनॉक्स में ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार माइकल ग्रेसी द्वारा निर्देशित उद्घाटक फिल्म – ‘बेटर मैन’ के रेड-कार्पेट प्रीमियर के साथ होगी। उद्घाटक फिल्म के प्रीमियर में केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन भाग लेंगे।

इस अवसर पर, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत खूबसूरत तटीय राज्य गोवा में मेहमानों का स्वागत करेंगे, जहां 2004 से आईएफएफआई का आयोजन किया जा रहा है। ‘बेटर मैन’ की प्रोडक्शन टीम के साथ इन नेताओं की उपस्थिति वैश्विक महत्व के सांस्कृतिक एवं सिनेमाई उत्सव के रूप में इस महोत्सव की प्रासंगिकता को रेखांकित करती है।

सिनेमा जगत के दिग्गजों की उपस्थिति के बीच भव्य उद्घाटन समारोह, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक ऐसी अविस्मरणीय शाम होगी जो लंबे समय तक सिनेमा प्रेमियों के दिलों में अंकित रहेगी।

उद्घाटन समारोह का संचालन लोकप्रिय फिल्म कलाकार अभिषेक बनर्जी और भूमि पेडनेकर करेंगे। यह भव्य शाम भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ पहलुओं को एक साथ लाएगी, क्योंकि 55वां आईएफएफआई 20 से 28 नवंबर, 2024 के दौरान सिनेमाई उत्कृष्टता की अपनी सप्ताह भर की यात्रा शुरू करेगा। इस समारोह में कई फिल्मी हस्तियां भाग लेने वाली हैं।

उद्घाटन समारोह में सुभाष घई, दिनेश विजान, अमर कौशिक, एनएम सुरेश, आरके सेल्वामणि, इशारी गणेशन, रवि कोटराकारा और गीतकार प्रसून जोशी जैसे प्रतिष्ठित फिल्मकार और रचनाकार शामिल होंगे। प्रसिद्ध अभिनेता नागार्जुन, नित्या मेनन, आमला, विक्रांत मैसी, रकुल प्रीत, मानुषी छिल्लर, बोमन ईरानी, ​​राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, जयदीप अहलावत, रणदीप हुडा, सान्या मल्होत्रा, जयम रवि, जैकी भगनानी, आर. सरथ कुमार, मुक्ता बर्वे, सोनाली कुलकर्णी और राधाकृष्णन पार्थिबन भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।

सिनेमा जगत के दिग्गजों का यह चकाचौंध भरा जमघट शानदार तरीके से सर्वश्रेष्ठ भारतीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रतिभाओं को एक साथ लाने की इस महोत्सव की क्षमता की पुष्टि करेगा। इसके अतिरिक्त इस समारोह में भाग लेने वाली हस्तियों की शानदार सूची में श्री श्री रविशंकर भी शामिल हैं, जो एक विशेष संबोधन के माध्यम से उपस्थित लोगों को प्रेरित करेंगे।

आपको बता दें आईएफएफआई के इतिहास में पहली बार, उद्घाटन समारोह में भारतीय सांकेतिक भाषा में व्याख्या की लाइव सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे सुनने में कठिनाई महसूस करने वाले लोगों सहित सभी उपस्थित लोग पूरी तरह से शामिल हो सकें और इस महोत्सव का आनंद उठा सकें।

इस वर्ष के आईएफएफआई में ऑस्ट्रेलिया को आकर्षण का मुख्य केन्द्र वाले देश (कंट्री ऑफ फोकस) के रूप में दर्शाया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई फर्स्ट नेशंस नृत्य समूह, जन्नावी डांस क्लैन, अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देते हुए एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। उद्घाटन समारोह भारत की विविध सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं को प्रदर्शित करने वाले लुभावने कार्यक्रमों के साथ शुरू होगा। दर्शकों को भारतीय संस्कृति के आध्यात्मिक सार का अनुभव होगा।

एक विशेष कार्यक्रम, ‘नाइन्टीज रिवाइंड: डांस एक्सप्लोजन’, जहां प्रतिष्ठित बॉलीवुड हिट्स पर आधारित शानदार प्रदर्शन के साथ पुरानी यादों को जीवंत करेगा, वहीं एक काव्यात्मक श्रद्धांजलि, “टाइमलेस सोल्स”, दृश्यों, संगीत और कविता के माध्यम से राज कपूर, एएनआर और मोहम्मद रफी जैसे सिनेमाई दिग्गजों को नमन करेगी।

आगंतुकों: 15436929
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025