भारतीय सशस्त्र बलों ने बीती रात ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल कर उत्तरी और पश्चिमी शहरों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के सभी प्रयासों को विफल कर दिया। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया।
भारतीय सेना ने इन संघर्ष विराम उल्लंघनों का दिया मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना ने इन संघर्ष विराम उल्लंघनों का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस संबंध में सेना ने कहा कि वह देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सेना ने कहा कि सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।
भारतीय सशस्त्र बलों ने हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया
हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के स्थानों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों ने हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया और किसी की जान जाने की खबर नहीं है।
पाकिस्तान की ओर से आठ मिसाइलें जम्मू और कश्मीर के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर दागी गईं। सभी मिसाइलों को एयर डिफेंस यूनिट्स ने रोक दिया और ब्लॉक कर दिया।
सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश की नाकाम
वहीं रक्षा मंत्रालय ने पठानकोट या राजौरी में आतंकियों द्वारा आत्मघाती हमले का दावा करने वाली रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया। इस बीच, बीती रात जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने भी घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।
सीमा की स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री ने की बात
बढ़ते तनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशकों से सीमा की स्थिति का जायजा लेने के लिए बात की। उन्होंने एयरपोर्ट सुरक्षा के बारे में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशकों से भी बात की।
भारत का इरादा तनाव बढ़ाने का नहीं
इस बीच, गुरुवार को एक विशेष संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि तनाव बढाने का भारत का कोई इरादा नहीं है और पाकिस्तान में केवल आतंकी ढांचे को ही निशाना बनाया गया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला असल में तनाव बढ़ाने वाला था और भारत केवल इसका जवाब दे रहा है।
वहीं ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने कल पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया और लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दोहराया कि भारत केवल इसी शर्त पर तनाव न बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है कि पाकिस्तान उसका सम्मान करे।