प्रतिक्रिया | Sunday, April 27, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारत का दीर्घकालिक विकास बरकरार, इक्विटी बाजार आकर्षक बने हुए हैं : मॉर्गन स्टेनली

अमेरिकी निवेश बैंक मॉर्गन स्टेनली की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय इक्विटी परिदृश्य आकर्षक बना हुआ है। आने वाले दशकों में देश वैश्विक उत्पादन में हिस्सेदारी बढ़ा सकता है, जिसे मजबूत जनसंख्या वृद्धि, एक कार्यशील लोकतंत्र, मैक्रो स्थिरता से प्रभावित नीति, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, एक उभरता हुआ उद्यमी वर्ग और बेहतर होते सामाजिक परिणाम जैसे मजबूत आधारभूत कारकों से समर्थन मिलेगा। 

भारत है दुनिया का सबसे अधिक मांग वाला उपभोक्ता बाजार

मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि भारत दुनिया का सबसे अधिक मांग वाला उपभोक्ता बाजार होगा। देश एक बड़े एनर्जी ट्रांजिशन से गुजरेगा, जीडीपी में क्रेडिट की हिस्सेदारी बढ़ेगी और मैन्युफैक्चरिंग की भी जीडीपी में हिस्सेदारी बढ़ सकती है।

वित्त वर्ष 2025-26 में जीडीपी दर 6.5 प्रतिशत रहने की उम्‍मीद  

रिपोर्ट में बताया गया है, “हाल के सप्ताहों में हाई-फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर मिश्रित थे, लेकिन कुछ महीने पहले की तुलना में स्पष्ट रूप से बेहतर हैं। हमें उम्मीद है कि सेवा निर्यात में सुधार के साथ राजकोषीय और मौद्रिक नीति समर्थन पर 2024 की दूसरी छमाही की मंदी के बाद विकास ठीक हो जाएगा। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी 6.3 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5 प्रतिशत रहेगी।”

वृहद अर्थव्यवस्था की स्थिरता बरकरार रहने की संभावना

वृहद अर्थव्यवस्था की स्थिरता बरकरार रहने की उम्मीद है, जिससे नीति निर्माताओं को लचीलापन मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है, “कंपनियों के राजस्व उम्मीद से बेहतर है। महत्वपूर्ण बात यह है कि देश में तुलनात्मक राजस्व वृद्धि अधिक रूढ़िवादी पूर्वानुमानों के आधार पर भी बढ़ रही है। इस बीच कोविड महामारी के बाद से वैल्यूएशन सबसे आकर्षक हैं।”

भारतीय शेयर बाजार में तुलनात्मक रूप से उथल-पुथल कम

अमेरिकी कंपनी ने कहा है, “भारतीय शेयर बाजार में तुलनात्मक रूप से उथल-पुथल कम है जो इसे अनिश्चित वैश्विक इक्विटी परिदृश्य में एक आदर्श बाजार बनाता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि बाजार की धारणा के संकेतक मजबूत खरीद को समर्थन दे रहे हैं।” मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि कोविड महामारी के बाद कुछ बड़ी कंपनियों या मैक्रो फैक्टर्स द्वारा संचालित होने वाले बाजार के विपरीत, इसके “स्टॉक पिकर” का बाजार होने की संभावना है।

भारत का फाइनेंशियल सेक्टर ने किया बेहतर प्रदर्शन

उसने कहा, “बुनियादी बातों में संभावित सकारात्मक बदलाव कीमत में नहीं दिख रहा है – हमें उम्मीद है कि भारत 2025 के शेष समय में अपने समकक्ष समूह के मुकाबले रिकवरी कर लेगा।” रिपोर्ट के अनुसार, चालू तिमाही में आय में उछाल देखने को मिल सकता है। बाजार के सभी समूहों में मूल्यांकन आकर्षक हैं। फाइनेंशियल सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया है और हमें उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।(इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 24677281
आखरी अपडेट: 27th Apr 2025