भारत और मलेशिया ने आज मंगलवार को नई दिल्ली में पहली भारत-मलेशिया सुरक्षा वार्ता आयोजित की। इस बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशिर्वान ने भाग लिया।
बैठक के दौरान वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की गई। दोनों देशों ने रक्षा, समुद्री सुरक्षा, और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग की समीक्षा की। इसके साथ ही, साइबर सुरक्षा, चरमपंथ को रोकने और रक्षा उद्योग में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी बात हुई। बैठक में क्रिटिकल मिनरल्स और रेयर अर्थ्स (दुर्लभ खनिज पदार्थ) पर सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की गई।
यह सुरक्षा वार्ता अब हर साल आयोजित की जाएगी जो दोनों देशों के बीच मजबूत संस्थागत संबंधों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। गौरतलब है कि यह पहल अगस्त 2024 में मलेशियाई प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर इब्राहिम की भारत यात्रा के दौरान हुई बातचीत का परिणाम है जब दोनों देशों ने अपने संबंधों को समग्र रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया और सुरक्षा सहयोग को गहरा करने का संकल्प लिया।