प्रतिक्रिया | Sunday, February 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे हफ्ते बढ़ा, सोने के भंडार में भी बढ़ोतरी

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे हफ्ते भी बढ़ा है। 31 जनवरी को समाप्त हफ्ते में यह 1.05 अरब डॉलर बढ़कर 630.607 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में 5.574 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी जिससे यह 629.557 अरब डॉलर तक पहुंच गया था।

RBI के मुताबिक इस हफ्ते भारत का सोने का भंडार (गोल्ड रिजर्व) 1.1242 अरब डॉलर बढ़कर 70.893 अरब डॉलर हो गया है। इसके अलावा, स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDR) भी 29 मिलियन डॉलर बढ़कर 17.889 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत की रिजर्व पोजीशन 14 मिलियन डॉलर घटकर 4.141 अरब डॉलर रह गई है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक RBI ने नवंबर 2024 में 8 टन सोना खरीदा। इस दौरान दुनिया के अन्य केंद्रीय बैंकों ने सामूहिक रूप से 53 टन सोना खरीदा। RBI अन्य केंद्रीय बैंकों की तरह ही महंगाई से बचाव (हेजिंग) और विदेशी मुद्रा के जोखिम को कम करने के लिए सोने में निवेश कर रहा है। मौजूदा समय में वैश्विक अस्थिरता को देखते हुए सोने को एक सुरक्षित संपत्ति माना जाता है।

RBI जब भी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव देखता है तो बाजार में डॉलर बेचकर रुपये की स्थिति मजबूत करता है। यह विदेशी मुद्रा भंडार रुपये की स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा, RBI ने वित्तीय बाजारों में व्यापार और निपटान समय की समीक्षा के लिए नौ सदस्यीय कार्य समूह भी गठित किया है। भारत का बढ़ता विदेशी मुद्रा भंडार देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत है, जिससे वैश्विक अस्थिरता के समय आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी।

आगंतुकों: 18509147
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025