प्रतिक्रिया | Thursday, January 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

07/01/25 | 11:00 pm | 6.4% GDP growth Rate

printer

भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2024-25 में 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान

भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 में 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह जानकारी मंगलवार को भारतीय सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी पहले अग्रिम अनुमान में दी गई। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में यह दर 8.2 प्रतिशत थी।

यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिसंबर में जारी किए गए अनुमान 6.6 प्रतिशत से थोड़ा कम है, लेकिन इसके बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बना रहेगा, क्योंकि चीन की वृद्धि दर 5 प्रतिशत से भी कम रहने का अनुमान है।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत के कृषि, निर्माण (कंस्ट्रक्शन) और सेवा क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में वृद्धि दर 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि पिछले वर्ष यह 1.4 प्रतिशत रही थी। निर्माण क्षेत्र में 8.6 प्रतिशत और वित्तीय, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विस सेक्टर में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

इसके अलावा, निजी अंतिम उपभोग व्यय में भी वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष 4 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले इस वर्ष इसे 7.3 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है। आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि इन आंकड़ों से यह साफ है कि भारत को बड़े बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को गति देने की आवश्यकता है, ताकि विकास को और तेज किया जा सके।

भारत की अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 5.4 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर दर्ज की थी जो पिछली तिमाही की तुलना में कम थी। इस धीमी वृद्धि के कारण भारतीय रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष के लिए अपनी विकास दर का अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया था।

आगंतुकों: 15528982
आखरी अपडेट: 23rd Jan 2025