प्रतिक्रिया | Saturday, December 14, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

21/03/24 | 2:59 pm | ipl 2024

printer

IPL 2024 : CSK vs RCB के बीच का पहला मैच कल,ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार, एआर रहमान समेत कई स्टार बिखेरेंगे जलवा

आईपीएल का 17 वां सीजन कल यानी 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है जिसके लिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि हर साल बॉलीवुड हस्तियां अपनी परफॉर्मेंस से आईपीएल के उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाती हैं। इस साल भी आईपीएल 2024 में इसकी शुरुआत धमाकेदार होगी और कई मशहूर हस्तियां मौजूद रहेंगी।

इस साल के आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर एआर रहमान और सोनू निगम सुरीली आवाज स्टेडियम में गूंजेगी। इसके साथ ही बॉलीवुड के सुपर खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी अपनी खास परफॉर्मेंस से दर्शकों को रोमांचित करेंगे। आईपीएल का उद्घाटन समारोह 22 मार्च को शाम 6:30 बजे शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच आईपीएल का पहला मैच कल 

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच आईपीएल का पहला मैच कल यानी 22 मार्च को ओपनिंग सेरेमनी के बाद खेला जाएगा। दर्शक आईपीएल 2024 के मैच स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे। क्रिकेट प्रेमी जियो सिनेमा पर आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।

22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 17 वीं सीजन में त्वरित और सटीक निर्णय लेने के लिए एक ‘स्मार्ट रीप्ले सिस्टम’ की पेश करने कर रहा है। इस नए रीप्ले सिस्टम में, हॉक-आई के आठ हाई-स्पीड कैमरे पूरे मैदान में फैले होंगे, और दो हॉक-आई ऑपरेटर टीवी अंपायर के रूप में एक ही कमरे में बैठे होंगे, जो स्मार्ट रीप्ले सिस्टम के लिए तस्वीरें प्रदान करेंगे।

लोकसभा चुनावों के चलते आईपीएल को यूएई में आयोजित कराने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने यह साफ कर दिया कि संपूर्ण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारत में ही होगा। 

आगंतुकों: 13023522
आखरी अपडेट: 14th Dec 2024