प्रतिक्रिया | Monday, February 24, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामला: गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के सीएम से फोन पर हादसे की जानकारी ली

राजस्थान के भांकरोटा में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की और हादसे की विस्तृत जानकारी ली। शाह ने इस दुर्घटना में हुए नुकसान पर गहरी चिंता जताई और प्रशासन से तुरंत राहत कार्यों को तेज करने की अपील की।

सीएम भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का लिया जायजा 

हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के उपरांत घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थिति का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को घटना की गंभीरता के अनुसार तात्कालिक कार्रवाई करने एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए।”

सीएम ने घायलों को विशेष देखभाल का दिया आदेश 

इसके पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

आग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी

बता दें, राजस्थान के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक भयानक हादसा हुआ, जब एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर से ट्रक की टक्कर हो गई। आग इतनी भीषण थी कि इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल पर आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थीं और स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि कई वाहन इसकी चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस हादसे में 5 लोगों की झुलस कर मौत हो गई।

आगंतुकों: 18523449
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025