आम चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 58 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। छठे चरण में लगभग 11.4 लाख मतदान अधिकारी 1.14 लाख मतदान केंद्रों पर 11.13 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत कर रहे हैं।
11.13 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5120 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। छठे चरण के लिए 8.93 लाख से अधिक पंजीकृत 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, 100 वर्ष से अधिक आयु के 23,659 मतदाता और 9.58 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है।
चुनाव आयोग द्वारा हर मतदान केन्द्र पर पानी, शेड, शौचालय, रैम्प, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और बिजली जैसी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों सहित प्रत्येक मतदाता बड़ी आसानी से अपना वोट डाल सके।
छठे चरण में बिहार की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, पश्चिम बंगाल की आठ, जम्मू-कश्मीर की 1, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 और दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।