प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

देश की सबसे हॉट वाराणसी लोकसभा सीट की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। इस सीट पर पांच राउंड में भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 35,848 मतों से आगे चल रहे हैं।

पांचवे राउंड में अजय राय को 6,200 मत और भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 8,663 मत मिला। इस तरह पांच राउंड में भाजपा के नरेंद्र मोदी को 1,16,212 वोट, अजय राय 80,364 मत मिले।

बता दें, मतगणना के शुरुआती रूझान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़त बनाई। इसके बाद इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी से 6,223 मतों से बढ़त बना ली। मतगणना में अजय राय को 11,480 मत, भाजपा के नरेंद्र मोदी को 5,257 वोट मिले। 

वहीं, बसपा के अतहर जमाल लारी को 945 मत मिले। शुरुआत में पिछड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़त बनाई तो भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित दिखे। अब तक हुई मतगणना में पहले राउंड में इंडी गठबंधन के अजय राय को 22,805 मत, भाजपा के नरेंद्र मोदी को 17,526, बसपा को 2,038 मत मिला। दूसरे राउंड में अजय राय को 14,622 और भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 24,868 मत मिला। 

बसपा को 1,700 मत मिला। मतगणना स्थल पर मतों की गिनती चल रही है। माना जा रहा है कि अपराह्न तक भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सातों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। लोगों की निगाहें भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के जीत की हैट्रिक में मार्जिन (अंतर) पर टिक गई है। मतगणना के शुरूआती रूझान में ही भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं। 

लगभग 30 राउंड तक चलेगी वोटों की गिनती

पहड़िया स्थित मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही देर में ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी जो लगभग 30 राउंड तक चलेगी। 

जीत का अंतर कितना होगा ये देखने वाली बात होगी

राजनीतिक विश्लेषक से लेकर आम आदमी तक वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत तय मान रहे हैं। उनका कहना है कि जीत का अंतर कितना होगा ये देखने वाली बात होगी। अंतर को लेकर भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता,आम आदमी उत्सुक हैं। लोगों का कहना है कि इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय सियासी समर में अपनी जमानत बचाने के साथ मत पाने का प्रतिशत कितना बढ़ा पाते हैं, तस्वीर साफ हो जाएगा। 

2014 के चुनाव में किसे मिले थे कितने वोट ?

गौरतलब हो कि वर्ष 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तब भाजपा के प्रत्याशी को कुल 5,81,022 मत और दूसरे स्थान पर रहे आप के अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 मत मिला था। चुनाव में कांग्रेस के अजय राय को 75,614, बसपा के सीए विजय प्रकाश को 60,579 तथा सपा के कैलाश चौरसिया को 45,291 मत मिला था। 
2019 के लोकसभा चुनाव में क्या रही थी स्थिति ?

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को काशी के मतदाताओं ने प्रचंड बहुमत दिया। उन्हें कुल 6,74,664 मत मिला था। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव दूसरे नंबर पर रही। शालिनी यादव को 1,95,159 वोट मिले थे। शालिनी यादव अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। 2019 में अजय राय लगातार तीसरी बार तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 1,52,548 वोट मिले थे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार 4,79,505 मतों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की थी। तब भी वाराणसी में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने 56.37 प्रतिशत मत हासिल किया था। पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक से भाजपा की बढ़ी लोकप्रियता का इसमें बड़ा योगदान था। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 15400272
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025