प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

महाकुंभ 2025 : प्रमुख स्नान पर्वों पर वीआईपी प्रोटोकॉल पर लगी रोक, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर आवागमन की सुविधा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान और अन्य प्रमुख स्नान पर्वों पर VIP प्रोटोकॉल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। सरकार का कहना है कि इससे सभी श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के स्नान का समान अवसर मिलेगा।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के दिन, और इन पर्वों से एक दिन पहले और बाद में कोई भी VIP या VVIP विशेष सुविधा नहीं पाएंगे। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह फैसला कुंभ मेले की शुरुआत से पहले ही ले लिया गया था और अब इसे कड़ाई से लागू किया जाएगा।

सरकार ने कहा कि इस फैसले का मकसद श्रद्धालुओं को सुगम और यादगार अनुभव देना है। VIP मूवमेंट के कारण होने वाली रूट डायवर्जन, प्रतिबंध और देरी जैसी समस्याएं अब नहीं होंगी। इसके अलावा, अगर कोई VIP या VVIP महाकुंभ में आना चाहता है तो उसे कम से कम एक हफ्ते पहले सूचना देनी होगी। इससे अचानक होने वाले VIP दौरे से आम श्रद्धालुओं की व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। चूंकि इन स्नान पर्वों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से धैर्य रखने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।

 

आगंतुकों: 32165290
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025