प्रतिक्रिया | Saturday, June 14, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

महाराष्ट्र के पहले ग्रीन बॉन्ड की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई पर हुई लिस्टिंग 

महाराष्ट्र के पहले ग्रीन बॉन्ड की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर मंगलवार को लिस्टिंग हुई। यह ग्रीन बॉन्ड पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका (पीसीएमसी) की ओर से जारी किया गया है। पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका के आयुक्त शेखर सिंह ने बातचीत करते हुए बताया कि पीसीएमसी के लिए यह बहुत बड़ा दिन है। आज महाराष्ट्र के पहले और देश के तीसरे या चौथे ग्रीन बॉन्ड की लिस्टिंग हुई है।

शेखर सिंह ने बताया कि पीसीएमसी एक एए प्लस रेटेड कॉरपोरेशन है और हमारे बॉन्ड को एए प्लस रेटिंग मिली है

उन्होंने आगे कहा कि पीसीएमसी का यह दूसरा बॉन्ड इश्यू है। इस ग्रीन बॉन्ड को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और यह 5.1 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, इसका कूपन रेट 7.85 प्रतिशत रहा है। शेखर सिंह ने बताया कि पीसीएमसी एक एए प्लस रेटेड कॉरपोरेशन है और हमारे बॉन्ड को एए प्लस रेटिंग मिली है। उन्होंने आगे कहा कि इस बॉन्ड के जरिए हमने हरित सेतु प्रोजेक्ट के लिए फंड जुटाया है।

पीसीएमसी के ग्रीन बॉन्ड की लिस्टिंग को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐतिहासिक बताया

पीसीएमसी के ग्रीन बॉन्ड की लिस्टिंग को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐतिहासिक और इसे भारत के शहरी विकास और फाइनेंशियल इनोवेशन में एक निर्णायक क्षण बताया। महानगरपालिका की फंडिंग में इस लिस्टिंग को मील का पत्थर बताते हुए फडणवीस ने पीसीएमसी की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे बताया गया कि जारी होने के कुछ ही समय बाद 100 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के बॉन्ड सब्सक्राइब हो गए थे और बाद में सब्सक्रिप्शन बढ़कर 5 गुना तक पहुंच गया था।”

फडणवीस ने नगर निगमों की पूंजी बाजार तक पहुंच को सक्षम बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को दिया

फडणवीस ने नगर निगमों की पूंजी बाजार तक पहुंच को सक्षम बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को दिया। साथ ही कहा कि पीसीएमसी की उपलब्धि स्थानीय शासन को सशक्त बनाने के केंद्र के व्यापक लक्ष्य के अनुरूप है।उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण नगर निगमों के पास अब सतत विकास के लिए सीधे पूंजी जुटाने के साधन हैं और पिंपरी चिंचवड ने पहला कदम उठाया है।” (इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 29771756
आखरी अपडेट: 14th Jun 2025