प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

06/06/24 | 2:40 pm

मोदी ने मेक्सिको की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्लाउडिया शीनबाम को मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैक्सिको की पहली निर्वाचित महिला राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम को बधाई हो। यह मैक्सिको के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है, साथ ही मैक्सिको के वर्तमान राष्ट्रपति एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर को भी धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि हम साथ मिलकर लगातार सहयोग और विकास करेंगे।

राजनीति में प्रवेश करने से पहले, शीनबाम एक भौतिक विज्ञानी और जलवायु वैज्ञानिक थीं। उनके पिता एक रासायनिक इंजीनियर थे, और उनकी मां एक कोशिका जीवविज्ञानी थीं। शीनबाम वामपंथी पार्टी, मोरेना से जुड़ी हैं, वही पार्टी जिससे निवर्तमान राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर संबंधित हैं। पार्टी को स्वयं एक नवउदारवाद-विरोधी, लोकलुभावन पार्टी बताया जाता है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5520226
आखरी अपडेट: 26th Jul 2024