श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने 2024 यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की है। इस वर्ष कुल 30,87,417 तीर्थयात्रियों ने बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए।
बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले भगवान बद्रीविशाल को फूलों से सजाया गया
बद्रीनाथ धाम में 14,35,341 तीर्थयात्री जबकि केदारनाथ धाम 16,52,000 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे। हेमकुंड साहिब और लोकपाल तीर्थ श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद होने से पहले 1,83,722 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। अंतिम दिन 17 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले भगवान बद्रीविशाल को फूलों से सजाया गया और विशेष अनुष्ठान किए गए।
केदारनाथ धाम के कपाट भाई दूज के अवसर पर किए गए बंद
केदारनाथ धाम के कपाट भाई दूज के अवसर पर वैदिक रीति-रिवाजों, “ओम नमः शिवाय” और “जय बाबा केदार” के मंत्रों और भारतीय सेना के बैंड की भक्ति संगीत के साथ बंद किए गए।
गंगोत्री धाम और हेमकुंड साहिब के कपाट पहले से ही हो चुके बंद
वहीं गंगोत्री धाम और हेमकुंड साहिब के कपाट पहले से ही बंद हो चुके हैं। गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को बंद हो गए थे, जबकि पवित्र गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूबर को बंद किए गए थे। मंदिर समिति ने इस सफलता का श्रेय प्रशासन और बेहतर प्रबंधन को दिया।