प्रतिक्रिया | Sunday, September 08, 2024

बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज (शुक्रवार) दिल्ली में नारी शक्ति मार्च का आयोजन किया जा रहा है। नारी शक्ति फाउंडेशन के आह्वान पर आयोजित इस मार्च में करीब 20 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हो सकती हैं। मार्च सुबह 11 बजे मंडी हाउस से शुरू होगा, जो बाराखंभा रोड, टॉलस्टॉय रोड होते हुए जंतर मंतर पहुंचेगा। इससे यातायात प्रभावित होने की संभावना है, जिसके चलते दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसे फॉलो कर आप जाम से बच सकते हैं।

11 से दोपहर 2 बजे तक के लिए विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन

ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक के लिए विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन किया है और लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। बताया गया है कि मार्च में शामिल होने वाली महिलाएं बस से पहुंचेंगी। इन बसों को भगवानदास रोड, फिरोज शाह रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, माधवराव सिंधिया मार्ग, अतुल ग्रोव रोड, हेली रोड, तालकटोरा रोड, नॉर्थ एवेन्यू रोड, पंडित पंत मार्ग, महादेव रोड, विशंभर दास मार्ग और टॉलस्टॉय रोड पर पार्क किया जाएगा। ऐसे में इन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।

इन रास्तों और गोल चक्कर पर रहेगी भीड़

दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि डॉ. दिनेश नंदिनी डालमिया चौक, मंडी हाउस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, भगवान दास रोड क्रॉसिंग, कॉपरनिकस मार्ग, फिरोज शाह केजी मार्ग क्रॉसिंग, तानसेन मार्ग बंगाली मार्केट सर्कल, कनॉट प्लेस सर्कल बाराखंबा रोड, जनपद गोल चक्कर, राजेंद्र प्रसाद गोल चक्कर, विंडसर गोल चक्कर, पटेल चौक गोल चक्कर, आरएमएल गोल चक्कर, फिरोज शाह रोड, केजी मार्ग गोल चक्कर, पटेल चौक गोल चक्कर, अशोका रोड, महादेव रोड, रायसिना रोड समेत अन्य स्थानों पर शुक्रवार को भीड़ रहेगी। ऐसे में इन स्थानों पर जाने से बचें।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों अपील की

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों अपील की है कि वह कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, संसद भवन, केंद्रीय सचिवालय और इंडिया गेट आदि जगह जाने वाले लोगों से समय से पहले निकले, जिससे लोग समय से गंतव्य पर पहुंच सकें। इसके अलावा सड़क किनारे वाहन न पार्क करने, यातायात नियमों का पालन करने, कोई असामान्य, अज्ञात वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना दें। (H.S)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7758300
आखरी अपडेट: 9th Sep 2024