जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू के सिविल सचिवालय में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने आयोजन की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने आयोजन की तैयारियों और तारीखों को अंतिम रूप देने के बारे में पूछताछ की और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 गुलमर्ग में 9 से 12 मार्च तक
जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने बताया कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 गुलमर्ग में 9 से 12 मार्च तक आयोजित किये जाएंगे।
23 से 27 जनवरी तक लद्दाख में हुआ था पहला चरण
इससे पहले, खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का पहला चरण 23 से 27 जनवरी तक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हुआ था। पहले चरण के हिस्से के रूप में आइस हॉकी और स्पीड स्केटिंग की स्पर्धाएं आयोजित की गईं।
बता दें कि गुलमर्ग चरण को शुरू में 22 से 25 फरवरी तक निर्धारित किया गया था, लेकिन मशहूर कांगदूरी ढलानों और गोल्फ कोर्स पर अपर्याप्त बर्फ के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।गुलमर्ग में चार खेल अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग, स्की माउंटेनियरिंग और स्नोबोर्डिंग आयोजित किए जाएंगे।
बर्फबारी के बाद खेलों के लिए अनुकूल पाई गईं परिस्थिति
जम्मू और कश्मीर में नवीनतम बर्फबारी और जलवायु परिस्थितियां बर्फ के खेलों के तकनीकी संचालन के लिए अनुकूल पाई गईं हैं। भारत सरकार की खेलो इंडिया पहल के तहत एक फ्लैगशिप इवेंट, खेलो इंडिया विंटर गेम्स देश के शीर्ष शीतकालीन खेल एथलीटों के लिए एक प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करता है।
पहली बार साल 2020 में आयोजित किए गए थे खेलो इंडिया विंटर गेम्स
खेलो इंडिया विंटर गेम्स पहली बार साल 2020 में आयोजित किए गए थे। जम्मू और कश्मीर ने पहले तीन संस्करणों की मेजबानी करते हुए जीत दर्ज की। वहीं, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त मेजबानी में 2024 के संस्करण में भारतीय सेना ने ओवरऑल खिताब जीता।