प्रतिक्रिया | Saturday, June 14, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

09/08/24 | 6:35 pm

printer

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर निर्गम मूल्‍य से 11 फीसदी उछलकर हुआ सूचीबद्ध

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर ने शुक्रवार को अपने निर्गम मूल्य 76 रुपये से सपाट शुरुआत की और बाद में 20 फीसदी तक का उछाल प्राप्त किया।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर अपने इश्‍यू प्राइस से 0.01 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 75.99 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालांकि, कारोबार के दौरान यह 20 फीसदी उछलकर 91.20 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 6 अगस्‍त तक खुला हुआ था। कंपनी आईपीओ के जरिए 6,145.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 5,500 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर जारी कर रही है, जबकि कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 645.56 करोड़ के 84,941,997 शेयर बेच रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है‍ कि देश में ओला इलेक्ट्रिक ईवी और ईवी कंपोनेंट के लिए वर्टिकली इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज का निर्माण करने वाली एक प्योर ईवी कंपनी है। भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली इस कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) शुरुआती कारोबार में 36,742.21 करोड़ रुपये था।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 29769665
आखरी अपडेट: 14th Jun 2025