प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

ऑपरेशन सिंदूर : घरेलू एयरलाइंस ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के लिए की कई उड़ानें रद्द

भारतीय सेना ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर सटीक हमला किया। इसके बाद देश के कई इलाकों से उड़ानों को रद्द या देर से चलाया गया।

एयर इंडिया ने 7 मई दोपहर तक इन स्थानों के लिए रद्द की उड़ानें

इस स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर तक रद्द कर दी हैं। कंपनी ने कहा है कि आगे की जानकारी मिलते ही अपडेट दिया जाएगा।एयर इंडिया ने यह भी बताया कि अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली भेज दिया गया है। यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद जताया गया है।

इंडिगो एयरलाइंस ने भी लिया यह फैसला

इंडिगो एयरलाइंस ने भी जानकारी दी कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए आज के लिए श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर से उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें।

उत्तरी भारत के कई हिस्सों में एयरपोर्ट बंद 

स्पाइसजेट ने भी बताया कि उत्तरी भारत के कई हिस्सों जैसे धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर के एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। उड़ानों पर इसका असर पड़ेगा, इसलिए यात्री अपनी यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं और फ्लाइट स्टेटस की जानकारी लेते रहें।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवादी संगठनों के उन ठिकानों पर किया गया जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शामिल थे। उस हमले में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की जान गई थी। भारत सरकार ने बताया कि इस कार्रवाई में सभी नौ ठिकाने सफलतापूर्वक तबाह किए गए और पाकिस्तान की आम जनता या सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

पीएम मोदी ने रात भर ऑपरेशन की प्रगति पर बारीकी से रखी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात भर ऑपरेशन की प्रगति पर बारीकी से नजर रखी। सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना के अनुसार आगे बढ़े। (इनपुट-एजेंसी)

आगंतुकों: 32172643
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025