प्रतिक्रिया | Friday, April 25, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पहलगाम आतंकी हमला : सेना ने श्रीनगर में कंट्रोल रूम स्थापित किया, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सेना और सुरक्षाबलों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना ने श्रीनगर में एक आपातकालीन कंट्रोल रूम (नियंत्रण कक्ष) स्थापित किया है, जिससे पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद की जा सके।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं: 0194-2457543 और 0194-2483651। इसके अलावा श्रीनगर के एडीसी आदिल फरीद से 7006058623 पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।

इस हमले के बाद भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिन्द्र कुमार दिल्ली से तुरंत श्रीनगर रवाना हो गए हैं। वे दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे, लेकिन हमला होते ही वापस लौट गए ताकि हालात का जायजा ले सकें और ऑपरेशन की निगरानी कर सकें।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले को लेकर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की और पहलगाम में स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही, सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और क्विक रिएक्शन टीमों ने पहलगाम के संवेदनशील इलाकों को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी लगातार निगरानी की जा रही है ताकि आतंकी कहीं छिप न पाएं।

हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। यह ऑपरेशन सेना, सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से चलाया जा रहा है।

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी श्रीनगर पहुंच चुके हैं। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों, सेना, खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।

गौरतलब है कि मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिससे देशभर में गुस्सा और दुख का माहौल है। सरकार ने साफ किया है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा और जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

आगंतुकों: 24437618
आखरी अपडेट: 25th Apr 2025