प्रतिक्रिया | Saturday, July 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

10/06/24 | 6:11 pm

printer

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई, नरेन्द्र मोदी ने दिया धन्यवाद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। रविवार 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने पद की शपथ ली और 10 जून को शहबाज शरीफ ने एक्स हैंडल पर बधाई देते हुए कहा, “भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं।”

शहबाज शरीफ को धन्यवाद देते हुए पीएम मोदी ने उनके पोस्ट पर उत्तर देते हुए कहा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद शहबाज शरीफ।”

https://x.com/narendramodi/status/1800130352712941824

उल्लेखनीय है कि रविवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिपरिषद ने पद की शपथ ली थी। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल प्रचंड और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू समेत कई पड़ोसी देशों के नेता शामिल हुए। बाद में पीएम मोदी ने इन सभी नेताओं के साथ बात भी की।

आगंतुकों: 32107741
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025