प्रतिक्रिया | Wednesday, December 25, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पेरिस पैरालंपिक : पीएम मोदी ने अवनि लेखरा सहित अन्य पदक विजेताओं को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (30, अगस्त) को पेरिस पैरालिंपिक में आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि लेखरा को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने शूटर मोना अग्रवाल और एथलीट प्रीति पाल को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अवनि लेखरा ने इतिहास भी रच दिया है, क्योंकि वह 3 पैरालिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, “भारत ने पैरालिंपिक 2024 में पदकों का खाता खोला! आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में प्रतिष्ठित स्वर्ण जीतने के लिए अवनि लेखरा को बधाई। उन्होंने इतिहास भी रच दिया है, क्योंकि वह 3 पैरालिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं! उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है।”

शूटर मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। इसके अलावा भारत की युवा पैरा एथलीट प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर (टी35) दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। प्रधानमंत्री ने कांस्य पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाज मोना अग्रवाल को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “मोना अग्रवाल को पेरिस पैरालंपिक 2024 में आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता के लिए प्रयास को दर्शाती है। भारत को मोना पर गर्व है।” इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भारतीय एथलीट प्रीति पाल को भी कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

वहीं दूसरी ओर भारतीय पैरालिंपियन निशानेबाज अवनि लेखरा के घर पर जश्न मनाया जा रहा है। पेरिस पैरालंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पैरालंपिक निशानेबाज मोना अग्रवाल के पति रवींद्र अग्रवाल ने मीडिया से कहा, “मोना ने कांस्य पदक जीता है यह जानकर हम बहुत खुश हैं। उनकी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनकी खुद की मेहनत का है। जितनी मेहनत मोना ने की है उसके बारे में हर व्यक्ति सोचना भी मुनासिब नहीं समझता।” भारतीय पैरा एथलीट प्रीति पाल ने कहा कि मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने कांस्य पदक जीत लिया है।

आगंतुकों: 13578450
आखरी अपडेट: 24th Dec 2024