प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

PIB ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए फर्जी वीडियो को बताया भ्रामक, भारतीय पोस्ट पर हमले का दावा झूठा

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने एक और फर्जी वीडियो का पर्दाफाश किया है, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय पोस्ट को नष्ट कर दिया है। यह वीडियो पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा फैलाया जा रहा था। PIB फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पष्ट किया कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और बनावटी (staged) है। पोस्ट में कहा गया कि भारतीय सेना में “20 राज बटालियन” नामक कोई इकाई मौजूद ही नहीं है। यह दावा एक सुनियोजित प्रोपेगेंडा अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जनता में डर और भ्रम फैलाना है।

PIB के पोस्ट में लिखा गया: “स्टेज्ड (बनावटी) वीडियो अलर्ट। फर्जी वीडियो पाकिस्तानी हैंडल्स द्वारा फैलाया जा रहा है, जिसमें यह झूठा दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय पोस्ट को नष्ट कर दिया है। #PIBFactCheck: यह दावा पूरी तरह गलत है। वीडियो बनावटी है। भारतीय सेना में ’20 राज बटालियन’ नाम की कोई यूनिट नहीं है। यह जनता में डर और भ्रम फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा एक समन्वित प्रोपेगेंडा अभियान है।” इससे पहले भी PIB फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य झूठे दावे का खंडन किया था, जिसमें कहा जा रहा था कि भारत के सभी एयरपोर्ट्स पर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यूनिट ने इसे भी फर्जी बताया और कहा कि सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।

PIB ने एक्स लिखा “फेक न्यूज अलर्ट। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि देशभर में एयरपोर्ट्स में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। #PIBFactCheck: यह दावा #FAKE है। सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।” यह घटनाएं ऐसे समय पर सामने आई हैं जब 7 मई को भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में मौजूद 9 आतंकी शिविरों पर सटीक मिसाइल हमले किए। इन हमलों का उद्देश्य लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े ढांचों को नष्ट करना था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे।-(ANI)

आगंतुकों: 32143571
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025